1621 बैलेट यूनिट रेण्डमाइजेषन के साथ आवंटित की गयी-डीएम

सोनभद्र।


भारत निर्वाचन अयोग के निर्देषानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2019 में इस्तेमाल होने वाली बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट व वी0वी0पैट का प्रथम रेण्डमाइजेषन राजनैतिक दलों के सामने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कराया। प्रथम रेण्डमाइजेषन के बाद जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि 400-घोरावल विधान सभा के बैलेट यूनिट का रेण्डमाइजेषन करके 424 बूथों व 10प्रतिषत आरक्षित के साथ कुल 467 बैलेट यूनिट आवंटित की गयी। इसी प्रकार से 401-राबर्ट्सगंज विधान सभा के 397 बूथों के अलावा आरक्षित बैलेट यूनिट के साथ 437, 402-ओबरा विधान सभा के 307 मतदान केन्द्रों व आरक्षित बैलेट यूनिट के साथ 335 तथा 403-दुद्धी विधान सभा के 347 बूथों व आरक्षित के साथ 382 बैलेट यूनिट यानी चारों विधान सभाओं के लिए कुल 1621 बैलेट यूनिट रेण्डमाइजेषन के साथ आवंटित की गयी।
इसी प्रकार से जिले के चारों विधान सभा के लिए कुल 1621 कन्ट्रोल यूनिट रेण्डमाइजेषन करके आवंटित की गयी। वीवी पैट के रेण्डमाइजेषन के बारे मेें जानकारी देते हुए बताया कि 400-घोरावल विधान सभा के वीवी पैट रेण्डमाइजेषन करके 424 बूथों व 19प्रतिषत आरक्षित के साथ कुल 505 वीवी पैट आवंटित की गयी। इसी प्रकार से 401-राबर्ट्सगंज विधान सभा के 397 बूथों के अलावा आरक्षित वीवी पैट के साथ 473, 402-ओबरा विधान सभा के 307 मतदान केन्द्रों व आरक्षित वीवी पैट के साथ 366 तथा 403-दुद्धी विधान सभा के 347 बूथों व आरक्षित के साथ 413 वीवी पैट आवंटित किये गये। इस प्रकार से सोनभद्र जिले के चारों विधान सभाओं के लिए 1757 वीवी पैट रेण्डमाइजेषन करते हुए आवंटित किये गये।
प्रथम रेण्डमाइजेषन के मौके पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल के अलावा प्रषिक्षु आईएएस मणिकनन्दन अय्यर, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारीयोगेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी डॉ0 कृपा शंकर पाण्डेय, घोरावल वी0पी0 तिवारी, डिप्टी कलेक्टर राज कुमार, सुषील यादव, राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण आदि मौजूद रहें।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन