अवैध खनन कर्ताओं ने रेंज स्टाफ को पीट-पीट कर मार डाला
सोनभद्र।
रायपुर थाना अन्तर्गत बीती रात को क्षेत्र के पड़री में रात्रि समय लगभग 09ण्00 बजे वन क्षेत्राधिकारी मांची को जरिये मोबाइल सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पड़री वन क्षेत्र से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जंगल से ट्रैक्टर पर पत्थर लाद कर लेकर जा रहे हैं।
इस सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी अपने रेंज स्टाफ के साथ बिना पुलिस को सूचना दिये सरकारी वाहन बोलेरो यूपी.64जी.0308 से पड़री जंगल पहुंचेए जहां ट्रैक्टर पर पत्थर लाद रहे लोगों द्वारा वन क्षेत्राधिकारी के वाहन को आते देख ट्रैक्टर चालक नाम पता अज्ञात ट्रैक्टर लेकर भागने लगाए जिसको पीछा कर पकड़ लिया गया तथा ट्रैक्टर पर मोहन रामए वन रक्षक को बैठाकर ट्रैक्टर चालक के साथ वन रेंज कार्यालय मांची भेजा गया कि रास्ते में रतुआं गांव के पास 03 मोटर साइकिल पर सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रैक्टर को रोककर ’वन रक्षक मोहन राम’ पर जानलेवा हमला करते हुए लाठी . डण्डा से मारा पीटा गया ए जिससे उसके सिर पर गम्भीर चोटे आयी। तत्पश्चात उक्त महलावारों द्वारा वन विभाग के सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रायपुर मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुॅचकर घायल वनरक्षक को समुचित इलाज हेतु जिला अस्पताल रा0गंज लाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी। उक्त घटना के सम्बन्ध ’वन क्षेत्राधिकारी मांची द्वारा थाना रायपुर पर मु0अ0सं0.10ध्19 धारा.147ए148ए302ए307ए332ए333ए353ए 427ए506 भा0द0वि0’ पंजीकृत कराया गया। घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है ।