दो लोगों पर गुण्डा एक्ट के तहत हुई कार्यवाही
सोनभद्र।
जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने जिले के अमन व चैन कायम रखने के लिए जिले के दो अवांछनीय तत्वों के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले के थाना-करमा क्षेत्र के खुटहनिया के यूनूस पुत्र गुलाम मुहम्मद को 6 महीने के लिए जिला बदर किया है। इसी प्रकार से थाना-कोन क्षेत्र के ग्राम-पड़रछ टोला कुड़वा के जमषेर अहमद पुत्र हैदर अली को 6 महीने के लिए जिला बदर किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि अवांछनीय कार्य करने और गुण्डा होने की जानकारी मिलने पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही जारी रहेगी।