गैर जमानती वारंट जारी किया गया-अंकित कुमार अग्रवाल

सोनभद्र।


जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने गुण्डा एक्ट के तहत 14 व्यक्तियों को गैर जमानती वारंट जारी किया। जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में चल रहे मुकदमें में हाजिर न होने वाले व्यक्तियों को गैर जमानती वारंट जारी किया है। उनमें निवासी पियरी, थाना-घोरावल के बुद्धिराम पुत्र नन्हकू, प्रीतनगर थाना चोपन के अतुल सिंह पुत्र अखिलेष सिंह, नौगही निवासी थाना-घोरावल के बाबूलाल पुत्र जानकी, उरमौरा निवासी थाना-राबर्ट्सगंज के मंजूर खान पुत्र करीमुल्ला खान, शाहपुर निवासी थाना दुद्धी सत्यम पुत्र राजेष कुमार उर्फ राजू जायसवाल, भुसौलिया निवासी थाना-रायपुर राजेष जायसवाल पुत्र सुदामा जायसवाल, कुलडोमरी टोला अमहवां निवासी थाना अनपरा रामगति भारती पुत्र शंखलाल भारती, बलियानाला निवासी थाना शक्तिनगर रामप्रवेष केवट पुत्र मुगेरीलाल, महुआव गोसाई निवासी थाना घोरावल संतोष पुत्र बाबूलाल, ककरी निवासी थाना अनपरा अभिषेक कुमार भारती पुत्र श्यामलाल भारती, चुर्क निवासी थाना राबर्ट्सगंज लक्ष्मी सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, रजखड निवासी थाना दु़द्धी पवन पटेल पुत्र श्याम बिहारी, बछौधा निवासी थाना राबर्ट्सगंज सुनील पुत्र कैलाष गुप्ता व सरईगाढ़ टोला नकटुआ निवासी थाना रायपुर रामबली पुत्र रामकेष को गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन