कंगना रनौत ने पहलाज निहलानी पर लगाया आरोप
कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर निशाना साधने के बाद अब उन्होंने सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी पर गंभीर आरोप लगाया है. कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया कि पहलाज निहलानी ने मुझे एक फिल्म ऑफर की थी जिसमें मुझे एक साटिन रोब के बिना अंडरगार्रेंट्स के फोटोशूट करवाने के लिए कहा गया था. कंगना रनौत के इस आरोप पर पहलाज निहालानी का जवाब आया है.
मिडे डे को दिये एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा,' पहलाज निहलानी ने मुझे आई लव यू बॉस नाम की एक फिल्म ऑफर की थी. उन्होंने मुझे साटिन का एक रोब दिया जिसे मुझे बिना अंडरगार्रेंट्स के पहनना था और पोज देते हुए उस रोब में से पैर बाहर रखना था.'