मादक पदार्थ, हेरोइन के साथ 11 अभियुक्तों कि हुई गिरफ्तारी


सोनभद्र।


सराहनीय कार्य जनपद सोनभद्र भारी मात्रा में मादक पदार्थए हेरोइन के साथ 11 नफर अभियुक्तों की गिरफ्तारी विगत कई दिनो से जनपद के विभिन्न स्थानों पर मादक पदार्थ हेरोइन की बिक्री की आसूचना प्राप्त हो रही थीए जिस पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सलमानताज पाटिल द्वारा इस अवैध व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक 25ण्03ण्2019 को थाना चोपनए थाना रॉबर्टसगंजए थाना शाहगंजए थाना करमाए व स्वाट टीम द्वारा कुल 306 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन के साथ कुल 11 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बरामद हेरोइन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख रूपये हैं।
गिरफ्तार व बरामदगी का विवरण .01ण् रवि प्रकाश पटेल पुत्र शिव कुमार सिंह निवासी खैरा थाना शाहगंजए सोनभद्र । ;60 ग्रामद्ध02ण् सोनू उर्फ आतिष कुमार मौर्या पुत्र रामदुलारे नि0 बेलाव थाना शाहगंजए सोनभद्र । ;55 ग्रामद्ध
03ण् रवि मौर्या पुत्र सुरेश सिंह नि0 झकाही थाना करमाए सोनभद्र । ;105 ग्रामद्ध04ण् विजय कुमार मौर्य पुत्र नरेश उर्फ रामनरेश नि0 झकाही थाना करमाए सोनभद्र । ;25 ग्रामद्ध05ण् छोटे पटेल उर्फ अखिलेश पुत्र रामविलास नि0 बेलाटाड़ थाना शाहगंजए सोनभद्र । ;06 ग्रामद्ध 06ण् राजू कश्यप पुत्र सरजु प्रसाद नि0 कस्बा शाहगंज थाना शाहगंजए सोनभद्र। ;05 ग्रामद्ध 07ण् इन्द्रदेव मौर्या पुत्र रामजनम मौर्या नि0 ढुटेर थाना शाहगंजए सोनभद्र। ;05 ग्रामद्ध 08ण् धमेन्द्र कुमार पुत्र राजेन्द्र नि0 ओड़हथा थाना शाहगंजए सोनभद्र। ;04 ग्रामद्ध 09ण् शैलेश कुमार उर्फ गोपी पुत्र अवधेश कुमार निवासी जैत थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र। ;15 ग्रामद्ध 10ण् गोपाल रंजन पुत्र अवधेश कुमार निवासी जैत थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र ।;12 ग्रामद्ध 11ण् राज पुत्र मुन्ना निवासी जैत थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र ।;12 ग्रामद्ध के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सलमानताज पाटीन ने राबटर््सगंज, करमा, शाहगंज को 15000 रूपये देकर पुरस्कृत किये।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम