रणबीर कपूर से इंप्रेस हैं आलिया भट्ट की मां


रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इनदिनों अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों कई मौकों पर एकसाथ देखे जाते हैं. हाल ही में आलिया की मां सोनी राजदान ने कहा है कि वह हमेशा से ही अपनी बेटी के मित्र रणबीर कपूर की प्रशंसक रही हैं. रणबीर और आलिया ने पिछले साल सोनम कपूर की शादी में साथ पहुंचकर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था. तब से दोनों कलाकार एक दूसरे के परिवारों के साथ काफी समय बिता चुके हैं.
सोनी ने बताया, "उन्हें एक अच्छे व्यक्ति के तौर पर जानने से पहले, मैं एक अभिनेता के रूप में हमेशा उनकी प्रशंसा करती रही हूं. मैं उन्हें थोड़ा (अब व्यक्तिगत रूप से) जान गई हूं. वह एक अच्छे और संतुलित व्यक्ति हैं. वह बहुत ही प्यारे और देखभाल करने वाले व्यक्ति हैं. मैं उनसे काफी प्रभावित हूं."


Popular posts from this blog

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन