सीएसआर प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ उत्घाटन


शक्तिनगर/सोनभद्र।


सीएसआर के तहत स्वर संगम म्यूज़िकल सोसाइटीए शक्तिनगर द्वारा गायन एवं वादन प्रशिक्षण का शुभारंभ एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर अनुभाग के सहयोग से स्वर संगम म्यूज़िकल सोसाइटीए शक्तिनगर ;एन जी ओद्ध द्वारा परियोजना समीपवर्ती संगीत प्रेमियों को गायन एवं वादन संबंधी प्रशिक्षण देने के लिए पीडबल्यूडी मोड़ स्थित सीएसआर प्रशिक्षण केंद्र मे प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन अपर महाप्रबन्धक नगर अनुरक्षण सुदीप मन्ना और ;स०प्र०ध्मा०सं०द्ध ए के चतुर्वेदी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मन्ना द्वारा स्थित लोगो को बधाई देते हुये कहा कि यह प्रशिक्षण केंद्र स्थानीय प्रतिभाओ को आगे बढ़ाने मे निश्चित ही कामयाब साबित होगा साथ ही यदि इसके बेहतरी के लिए आगे और कुछ करना पड़ा तो किया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन कर रहे ए के चतुर्वेदी ने अपनी ओर से स्वर संगम म्यूज़िकल सोसाइटी को इस पहल एवं सोच के लिए साधुवाद देते हुये बताया कि एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर विभाग द्वारा पूरे एनटीपीसी सिंगरौली मे पहली बार जिस तरीके से स्थानीय लोगो के सहयोग से बनाई गई ग्रामीण क्वालिटी सर्किल क्यूसीएफ़आई की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ मे भी जाकर एनटीपीसी सिंगरौली का नाम रौशन कर रही है। उसी तरह इस प्रशिक्षण के माध्यम से गायन एवं वादन मे प्रशिक्षित बच्चे. बच्चियाँ एवं युवक. युवतीया एनटीपीसी सिंगरौली का नाम रौशन करेंगी। ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है । इस केंद्र के बेहतरी के लिए यदि आगे और कुछ भी करना पड़ेगा तो यथा संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर स्वर संगम म्यूज़िकल सोसाइटी के अध्यक्ष हरि प्रसादए उपाध्यक्ष कमल प्रसाद गुप्तए सचिव जय प्रकाशए कोषाध्यक्ष गोपाल दास दुबेए प्रचार. प्रसार मंत्री रामलखन पाण्डेयए जमुना चौधरीए देवेश कुमार इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम