विजय माल्या की कंपनी यूनाईटेड बेवरेजेज का लखनऊ में बड़ा घोटाला

लखनऊ


बैंकों को 9,000 करोड़ रुपये का चूना लगाकर देश से भागे शराब कारोबारी विजय माल्या की कंपनी यूनाईटेड बेवरेजेज ने लखनऊ में बड़ा घोटाला किया है. यूनाईटेड बेवरेजेज के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. बताया जा रहा है कि कंपनी से बीयर की सप्लाई में कुछ घोटाले का शक है.
आरोपों के मुताबिक, यूनाईटेड बेवरेजेज ने लखनऊ के सबसे बड़े स्टॉकिस्ट में से एक अशोक जायसवाल ग्रुप की कंपनी को सप्लाई किये बगैर बीयर के ट्रक रास्ते से गायब करा दिये. इतना ही नहीं, यह भी आरोप है कि कंपनी ने जायसवाल की कंपनी को करोड़ों रुपये का चूना लगाया.


यूनाइटेड बेवरेजेज के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने मामला दर्ज कर चार्जशीट दाखिल कर दी. इसके बाद आरोपियों ने लखनऊ हाईकोर्ट में मामला खारिज करने की अपील दायर कर दी. अपील पर शुक्रवार को हाइकोर्ट में सुनवाई होगी.
चार्जशीट में कहा गया है कि माल्या की कंपनी ने सरकार को भी करोड़ों रुपये का चूना लगाया. कंपनी ने बिल्टी जारी की, लेकिन सरकारी खजाने में टैक्स जमा नहीं कराये. इस तरह से सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ. बताया गया है कि सरकारी वकील विनोद शादी उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश होंगे.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन