45 साल की उम्र में मलाइका ने ढाया कहर
मलाइका अरोरा 45 साल की अम्र में भी अपनी फिटनेस के साथ-साथ फैशनसेंस से सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। हाल ही में मलाइका मालदीव में हॉलिडे एंजॉय कर वापस लौटी हैं। मलाइका कभी अर्जुन कपूर से शादी की खबरों को लेकर तो कभी अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
हाल ही में मलाइका ने अपनी कुछ गलैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। ऑफ सोल्डर येलो ड्रेस में मलाइका कहर बरपाती नजर आ रही हैं। मलाइका का यह लुक एक अवॉर्ड शो का हैं।
मालइका ने आइरिस सर्बान लेबल से खूबसूरत यैलो कलर का सिल्क प्लीटेड गाउन पहना हुआ है। जिसमें वह काफी हॉट नजर आ रही है। इस लुक के साथ मलाइका ने लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ लोअर पौनी टेल बनाईं हुई है।
मलाइका की अदाएं अक्सर सोशल मीडिया पर आग लगाती हैं। 45 की उम्र में भी मलाइका बॉलीवुड की कई यंग एक्ट्रेस को हॉटनेस के मामले में टक्कर देती हैं। वे अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखती हैं। वो पावर योगा करती हैं और रोज जिम भी जाती हैं।