डॉन 3 में शाहरुख की जगह होंगे रणवीर सिंह


शाहरुख खान और फरहान अख्तर की सुपरहिट फिल्म श्डॉनश् के तीसरे भाग के बनने की खबर जोर.शोर से आ रही है। कुछ ही दिनों पहले अफवाह उड़ी थी कि फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 से शाहरुख खान ने हाथ पीछे खींच लिए हैं और अब फिल्म के लिए रणवीर सिंह को अप्रोच किया जा रहा है।


लेकिन हाल ही में जब जोया अख्तर से एक इवेंट के दौरान इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने सिरे से नकार दिया। जोया ने कहाए यह पूरी तरह से बकवास खबर है।


जोया से जब डॉन 3 को लेकर आगे सवाल किया गया तो उन्होंने कहाए ना ही मैं फरहान अख्तर हूंए ना शाहरुख खान हूं और ना ही रितेश सिधवानी। मैं इस सवाल का कोई जवाब नहीं दूंगी। पता नहीं ये सब खबरें कहां से आती हैं। बहरहालए जोया ने इतना साफ कर दिया कि डॉन 3 के लिए फिलहाल रणवीर सिंह से कोई बात नहीं की जा रही है।


फरहान अख्तर की फ्रेंचाइजी फिल्म श्डॉनश् अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म श्डॉनश् का रीमेक है। इस सीरीज की पहली फिल्म 2006 में आई थीए जिसमें शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के प्रड्यूसर रितेश सिधवानी थे। फिल्म सफल रही और इस सीरीज की दूसरी फिल्म श्डॉन 2श् दिसंबर 2011 में रिलीज़ की गईए जिसमें शाहरुख खानए लारा दत्ताए प्रियंका चोपड़ाए बमन ईरानी और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी थे। दूसरी बार भी फिल्म को जोरदार सफलता मिली और तभी फिल्म के मेकर्स ने तय कर लिया था कि एक दमदार कहानी के साथ श्डॉनश् को फिर सामने लाएंगे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम