हरिहरगंज बाजार में भाजपा कार्यालय को नक्सलियों ने बम से उड़ाया
पलामू/ औरंगाबाद
29 अप्रैल को झारखंड के पलामू लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव के पूर्व औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड से सटे हरिहरगंज बाजार में चल रहे भाजपा कार्यालय को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया. घटना गुरुवार की रात की है. भाजपा कार्यालय को उड़ाने के बाद नक्सलियों ने वोट बहिष्कार से संबंधित कई पर्चे भी छोड़े हैं जिसमें स्पष्ट रूप से वोट बहिष्कार के प्रति आम लोगों से अपील की गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रात 12:30 बजे के करीब भाकपा माओवादी संगठन के सशस्त्र नक्सली हरिहरगंज मे चल रहे भाजपा कार्यालय के समीप पहुंचे और कार्यालय की देखरेख के लिए उस जगह पर रह रहे लखन प्रसाद नामक चौकीदार को धमकाकर भगा दिया और फिर आराम से कार्यालय को बम लगाकर उड़ा दिया.
पता चला कि भाजपा कार्यालय व्यवसाई कृष्णा प्रसाद के मकान में चल रहा था. इधर घटना के बाद स्थानीय पुलिस पहुंची और कुछ लोगों से पूछताछ की. पुलिस के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी किये जाने की बात कही. घटना को अंजाम देकर लौटते समय नक्सलियों ने तूरी गांव के करीब बटाने नदी में पुल निर्माण कार्य में लगाये गये मिक्सचर मशीन,डीजी व अन्य सामान तथा मजदूरों के रहने के लिए लगाये झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया