हिण्डाल्को अस्पताल को मिला दो नई डायलिसिस मशीनों का तोहफा
डायलिसिस मशीनों का उद्घाटन करते एस.एन. जाजू व रो0 स्तुति अग्रवाल
रेणुकूट/सोनभद्र।
ज़िले में लगातार बढ़ रही किडनी रोगियों की संख्या के मद्देनज़र हिण्डाल्को अस्पातल को दो नई डायलिसिस मशीनों व एक नई आर.ओ. मशीन का तोहफा मिला है। रोटरी इन्टरनेशनल द्वरा दिया गया यह तोहफा रोटरी क्लब रेणुकूट के सफल प्रयासों का नतीजा है। शुक्रवार को हिण्डाल्को के सी.ओ.ओ. सतीश एन. जाजू व रोटरी मण्डल-3120 की मण्डलाध्यक्ष, रो0 स्तुति अग्रवाल ने नई डायलिसिस मशीनों व आर.ओ. मशीन का विधिवत् पूजन-अर्चन व शिलापट्ट का अनावरण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर रोटरी मण्डलाध्यक्ष ने कहा कि रोटरी परिवार सोनभद्र के नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए हिण्डाल्को अस्पातल के साथ जुड़ कर ऐसे ही आधुनिकतम चिकित्सा उपकरणों को उपलब्ध कराने का अनवरत प्रयास करती रहेगी। इस अवसर पर श्री जाजू ने कहा कि हिण्डाल्को अस्पताल हिण्डाल्को परिवार के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र के निवासियों को अच्छे से अच्छा स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है और हिण्डाल्को प्रबंधन इस दिशा में निरंतर सहयोग करता रहेगा।
इस अवसर पर उपस्थित पूर्व मण्डलाध्यक्ष रो0 डॉ0 प्रमोद कुमार ने बताया कि क्षेत्र में डायलिसिस की सुविधा केवल हिण्डाल्को अस्पताल में ही उपलब्ध है और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हिण्डाल्को अस्पताल में पूर्व में लगी हुई चार डायलिसिस मशीनें कम पड़ रही थी जिसके फलस्वरूप रोटरी इन्टरनेशनल से विशेष आग्रह पर दो नई मशीने स्थापित की गई है जिससे यहां के किडनी मरीजों को बहुत राहत मिलेगी।
इस अवसर पर हिण्डाल्को अस्पातल के सी.एम.ओ. डॉ0 भास्कर दत्ता, डॉ0 अजय गुगलानी, रोटरी मण्डल सचिव, रो0 राजीव जयपुरिया, रोटरी क्लब वाराणसी के अध्यक्ष रो0 राजेश वर्मा, रो0 देवेन्द्र गुप्ता, रेणुकूट रोटरी क्लब के सचिव रो0 शशि तिवारी, रो0 डॉ0 नीलम त्रिपाठी, रो0 डॉ0 प्रेमलता यादव, रो0 आदित्य पाण्डेय, रो0 राजकुमार रस्तोगी, रो0 अरुण साबू, रो0 विशाल सोनी, रो0 शशि गौड़ एवं रो0 ऋृषि तिवारी सहित हिण्डाल्को अस्पातल के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।