जंगल में युवती की अधजली लाश मिलने से सनसनी

बगोदर


थाना क्षेत्र के संतूरपी जंगल से शुक्रवार दिन करीब 3.30 बजे एक युवती की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. बताया जाता है शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे एक ग्रामीण जब जंगल में पहुंचा, तो जीटी रोड से महज 30 मीटर की दूरी पर एक अधजली लाश दिखी. शव युवती या महिला का था और चेहरे से लेकर कमर तक का पूरा हिस्सा जला हुआ था.
ग्रामीण ने इसकी सूचना थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह को दी. सूचना पर थाना से सअनि रजनीश कुमार, राजकिशोर शर्मा पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. शव के समीप एक गैलेन मिला. आशंका जतायी गयी कि संभवत: युवती की हत्या की गयी है और शव को जंगल में फेंकने के बाद पहचान छिपाने के लिए चेहरा व उपरी हिस्से पर तेजाब डाल दिया गया.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम