जिले में अधिकाधिक मतदान के लिए गैस वितरकों ने प्रथम चरण में जिले की सभी 35 गैस एजेन्सियोें पर बैनर लगाकर उपभोक्ताओं को किया जागरूक


मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत घरेलू गैस सिलेण्डर, एलपीजी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते जिाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल।


सोनभद्र।


मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत जिले के घरेलू गैस सिलेण्डर/एलपीजी वाहनों को मतदाता जागरूकता वाहन के रूप मंें भूमिका निभाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में बृहस्पतिवार को हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 के मतदान को बढ़ावा देने के निमित्त सोनभद्र जिले के घरेलू गैस वितरण/एलपीजी एसोसिएषन में जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किया कि जिले में रोजाना लगभग 4 हजार 500 घरों में एलपीजी गैस की आपूर्ति होती है, जो घर के गृहणियों से सीधा सरोकार रखते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा देने का मजबूत माध्यम है। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकाधिक मतदान के लिए गैस वितरकों ने प्रथम चरण में जिले की सभी 35 गैस एजेन्सियोें पर बैनर लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया कि 19 मई, 2019 को जिले के सभी नागरिक अपने मतों का प्रयोग करें। इस अपील के बाद दूसरे चरण में यह तय किया गया कि घरेलू गैस सिलेण्डर के साथ मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित पर्ची गृहणियों को उपलब्ध कराया जाय। तीसरे चरण में घरेलू गैस सिलेण्डर डिलेवरी वाहनों पर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी ज्यादा से ज्यादा बैनर लगाकर क्षेत्रों में मतदाता के प्रति जागरूक किया जाय। जिसके तहत सोनभद्र के मतदाताओं को 19 मई, 2019 को शत-प्रतिषत मतदान के प्रति प्रेरित करना है।
जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ0 राकेष तिवारी ने संयुक्त रूप से जिले के नागरिकों से अपील किया है कि वे लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2019 के मतदान के दिन यानी 19 मई, 2019 को स्वयं अपना मतदान करने के साथ ही अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें, ताकि सोनभद्र का मतदान प्रतिषत बढ़ें और लोकतंत्र को मजबूती मिलें।



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन