केन्द्र सरकार की नीति लोकतंत्र को खत्म कर देने की चल रही है : सी0एल0 वर्मा



लखनऊ


आज दिनांक 26 अप्रैल 2019 को श्री वर्मा ने मलिहाबाद के सलेमपुर पतौरा, बाजनगर, नौबस्ता, पहिया आजमपुर, इमामबाग चौराहा, सैफलपुर, नबीनगर, दतली चौराहा, खड़ौहा, रानी खेड़ा, जिन्दौर, तरौना खालिसपुर आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया और कहा कि पांच वर्ष तक सिर्फ जुमलेबाज वर्तमान सांसद को मोहनलालगंज की सम्मानित जनता ने इस बार नकारने का मन बना लिया है। भाजपा देश को अच्छे दिनों का सपना दिखा कर गुमराह कर रही है। गरीबों के साथ कांग्रेस और भाजपा दोनों ने मजाक किया। यदि आप लोगों ने समझदारी से वोट की चोट नहीं की तो बीजेपी बाबा साहब के संविधान को खत्म कर देगी, निर्णय आप लोगों को करना है।
श्री वर्मा ने अपने कार्यकार्ताओं से कहा की अब चुनाव अंतिम चरण में है। आप लोगांे की जिम्मेदारी है हर बूथ पर पूरी मुस्तैदी के साथ लगकर घरांे से वोट डलवाने का काम करें। कार्यकर्ता चुनाव की रीढ़ की हड्डी होता है। आप सभी घर-घर जाकर मतदाताआंे को जागरूक करे ताकि मतदाता निश्चित रूप से वोट डालने जाये। आज भाजपा सरकार के इरादे ठीक नहीं है वह अपने मन की बात तो करते है लेकिन आप के मन की बात नहीं सुनना चाहते। केन्द्र सरकार की नीति लोकतंत्र को खत्म कर देने की चल रही है, अब फैसला आप के हाथ में है।


Popular posts from this blog

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन