मोदी का मिशन, आतंकवाद, गरीबी, बीमारी हटाना


अलीगढ़


लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान होने के बाद अब सभी का फोकस दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ की जनता का नमन करने के बाद कहा कि ऐसे लोग जिनको भारत माता की जय बोलने में दिक्कत है, उन्हें करारा जवाब देने के लिए दोनों मुट्ठी भींचकर मेरे साथ बोलिये। उन्होंने जमकर भारत माता की जय, भारत माता की जय का नारा लगवाया। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर बाबा साहेब के जयकारे लगवाए। महाकवि गोपालदास नीरज व हास्य सम्राट काका हाथरसी का नमन किया। पीएम मोदी ने नारे लगाते लोगों को शांत रहने को कहा। उन्होंने कहा कि यह आपका प्यार और आशीर्वाद दूसरे दलों की नींद हराम कर देगा। बाबा साहब का आशीर्वाद है कि सामान्य परिवारों से निकल कर लोग अब देश के राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति पद पर है। चाय बाला देश का प्रधानमंत्री है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने के लिए ये चौकीदार दिनरात मेहनत कर रहा है। उज्जवला योजना के तहत के कनेक्शन का फायदा सभी को मिला। सभी को बिजली मिली, दवा मिली। आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज हरेक गरीब को मिल रहा है। हमने बाबा साहब के बताए रास्ते पर तो काम किया है, उनको देश के इतिहास में सम्मान भी दिया है, जिसके वे हकदार थे। बाबा साहेब के नाम से स्थान पंच शील नाम से विकसित किया है। बाबा साहब ने जो किया वो हमें नहीं भूलना चाहिए। वे महान अर्थशास्त्री, कानूनविद, लेखक थे। कांग्रेस बाबा साहब को कभी बर्दाश्त नहीं कर पाई। पीएम मोदी ने कहा कि जाति की स्वार्थ भरी राजनीति नहीं, विकास चाहिए। सबका साथ सबका विकास चाहिए। उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे विरोधी दलों को अलीगढ़ के ताले खरीदने को मजबूर कर देंगे। पहले चरण के बाद इन लोगों का अब टिकना मुश्किल हो गया है। इन्हें असलीयत पता चल गई है। ये लोग पराजय के कागार पर आकर खड़े हैं। जो लोग लोकसभा में पीएम का सपना देख रहें हैं लेकिन 40 सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, क्या पीएम बन पाएंगे। मोदी -मोदी के फिर लगे नारे। मोदी ने पेड़ पर बैठे लोगों से नीचे आने का फिर आग्रह किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन