मोदी सरकार ने देश की जनता को झूठे वादे कर ठगने का काम किया : नगमा


किशनगंज 


फिल्म अभिनेत्री तथा कांग्रेस नेता नगमा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा समाज को बांटकर राजनीति करना चाहती है. बिहार के किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी जावेद आजाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर जात-पात की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा समाज को बांटकर राजनीति करना चाहती है.


नगमा ने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की जनता को झूठे वादे कर ठगने का काम किया है. अब देश की जनता किसी के झांसे में नहीं आने वाली है. नगमा ने लोकसभा चुनाव बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि देश के लोगों ने गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम