फसल क्षतिपूर्ति के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र।
चोपन विकास खंड के खरौधी ग्राम के वोदार टोले में बीते 6 अप्रैल को आंधी पानी व पत्थर पड़ने से हुई नुकसानी को लेकर विरेन्द्र कुमार भारती की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपा। जिसमें लिखा है कि ओले पड़ने से पकी फसल गेहूं, चना, मसूर, रहर आदि आधे से अधिक टूटकर आंधी में उड़ गये जिससे 75 प्रतिशत फसल नुकसान हो गया। हल्का लेखपाल को प्रार्थी गण द्वारा इसकी सूचना दी गयी हल्का लेखपाल कानूनगो द्वारा यह कहा गया कि आप लोग जिला पर जाकर जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र दीजिए। तब जांच होने के बाद नुकसान हुई फसल की रिपोर्ट लगायी जायेगी। जिससे प्रार्थीगण आपको यह प्रार्थना पत्र दिये। आवश्यक रिपोर्ट तलब कर किसानों की फसल की क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए मांग किया।