प्रियंका चोपड़ा एक वेडिंग कॉमेडी ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आएगी भारत में होगी फिल्म की शूटिंग


प्रियंका चोपड़ा  ने बॉलीवुड के साथ- साथ हॉलीवुड में भी अपने हूनर से लोहा मनवाया हैं। टीवी सीरिज क्वांटिको से हॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद प्रियंका चोपड़ा के पास लगातार हॉलीवुड फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। लेकिन प्रियंका चोपड़ा  मे अपनी शादी के दौरान फिल्मों से थोड़ा ब्रेक लिया और निक जोनस के साथ अपनी शादी को एंजोय किया। अब शादी को 6 महीने होंने वाले हैं। प्रियंका चोपड़ा  वापस अपनी ऑफिशियल लाइफ में लौट रही हैं। जी हां पीसी के फैंस के लिए अच्छी खबर ये हैं कि प्रियंका चोपड़ा  के हाथ एक और बड़ा हॉलीवुड प्रजेक्ट लग गया हैं। एक टेबलॉयड की खबर के अनुसार प्रियंका चोपड़ा मिंडी कलिंग के साथ एक वेडिंग कॉमेडी में नजर आने वाली हैं। इस हॉलीवुड फिल्म की सबसे खासियत ये होगी कि ये फिल्म भारत में शूट की जाएगी। यहां तक की खबरे ये भी आ रही हैं कि इस फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम होना भी शुरू हो गयी हैं। खबरों के मुताबिक पूरी जानकारी ये हैं कि फिल्म की स्क्रिप्ट अभी फाइनल नहीं है, जैसे ही फिल्म की स्क्रिप्ट तय हो जाती है उसके बाद उत्तर भारत के कुछ जगहों पर जाकर शूटिंग डेस्टिनेशन तैयार की जाएगी। फिल्म की टीम चाहती है की भारत की यूनिक जगहों पर फिल्म की शूटिंग हो। आपको बता दे की इस खबर को प्रियंका चोपड़ा  ने अपने इंस्टाग्राम पर मिंडी और राइटर-प्रोड्यूसर डेन गुर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करके कंफर्म कर दिया हैं।  प्रियंका चोपड़ा  की हिंदी फिल्मों की बात करें, तो ये एक्ट्रेस जल्द ही सोनाली बोस की 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएगी। इस फिल्म में जायरा वसीम और फरहान अख्तर इस एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन