राहुल गांधी ने की बदजुबानी, कहा- मोदी ने जूता मारकर आडवाणी को स्टेज से उतारा

नई दिल्ली।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए बदजुबानी कर दी है। बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी द्वारा ब्लॉग लिखे जाने के बाद राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू शिष्य का रिश्ता होता है ना, गुरू आडवाणी जी है। मोदी ने गुरू को कुर्सी से उतार दिया और शिष्य गुरू के सामने हाथ भी नहीं जोड़ता है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मोदी ने आडवाणी को जूता मारकर स्टेज से उतार दिया।


राहुल ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी हिन्दू धर्म की बात करते है। हिन्दू धर्म में कहा लिखा है कि हिंसा करना चाहिए, कहा लिखा है कि मारना चाहिए। राहुल ने बार-बार रैली में कहा कि मोदी ने आडवाणी को स्टेज से फेंक दिया है। उल्लेखनीय है कि 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है। जिसको लेकर वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने ब्लॉग लिखा था और कहा कि पहले देश, फिर पार्टी, आख़िर में ख़ुद।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम