वायनाड से राहुल गांधी के नामांकन के बाद प्रियंका गांधी ने किया भावुक ट्‍वीट


नई दिल्ली।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार उत्तरप्रदेश के अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट लोकसभा सीट से भी चुनाव मैदान में हैं। राहुल गांधी ने वायनाड जिला कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान पार्टी महासचिव और बहन प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद थीं। नामांकन के लिए जाते हुए राहुल गांधी ने रोड शो भी किया।


2019 का लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, ऐसे में राहुल गांधी किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं। राहुल के नामांकन के ठीक बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर राहुल गांधी की जमकर प्रशंसा की।


प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया- मेरा भाई, मेरा सच्चा दोस्त और अब तक जितने लोगों को मैं जानती हूं, उनमें सबसे साहसी इंसान। वायनाड आप उनका ध्यान रखना, वे आपको निराश नहीं करेंगे।
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि कि वायनाड इसलिए आए ताकि लोगों को ये संदेश दे सकें कि पूरा भारत एक है। यही नहीं, राहुल ने यह भी कहा कि वे अपने चुनाव प्रचार में सीपीएम के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे भले ही वे मेरे खिलाफ कुछ बोले, लेकिन मैं उनके हमलों का मुस्कुरा कर जवाब दूंगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन