वर्कआउट करती अक्षय की नन्ही बेटी नितारा
अक्षय कुमार के फिटनेस की दुनिया दीवानी है। अक्षय खासतौर से अपने स्टंट्स और ऐक्शन्स के लिए फेमस हैं। फिट रहने के लिए अक्षय फैन्स के लिए मोटिवेशन हैं। इसके लिए वह जिम में काफी समय बिताते हैं। अक्षय न सिर्फ खुद वर्कआउट में काफी समय बिताते हैं बल्कि अपने बच्चों को भी फिट रहने का पाठ पढ़ा रहे हैं। अक्षय ने अपनी नन्ही बेटी नितारा का एक विडियो शेयर किया है जिसमें वह उसे जिम ट्रेनिंग दे रहे हैं। अक्षय ने ट्विटर पर अपनी बेटी का विडियो शेयर किया है जिसमें वह एक्सरसाइज करती दिख रही है और अक्षय उसे चीयर कर रहे हैं। ट्विटर पर अक्षय ने लिखा, ‘बचपन में ही शुरू करना एक अच्छा आइडिया है। उनका शरीर कोमल होता है। अभी छोटी सी शुरुआत बाद में लंबे समय तक काम आएगी।’ देखिए, कैसे अक्षय अपनी 6 साल की नन्ही बेटी को वर्कआउट सिखा रहे हैं।