दीपिका ने अपने बार्बी गर्ल लुक से सबको किया दीवाना


दीपिका पादुकोण अपनी एक्टिंग स्किल्‍स के साथ-साथ फैशनेबल स्‍टाइल को लेकर भी जानी जाती हैं. अभिनेत्री इनदिनों अपने मेट गाला 2019 के लुक को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. मेट गाला के रेड कारपेट पर दीपिका ने अपने बार्बी गर्ल लुक से सबको दीवाना कर दिया था. उन्‍होंने जैक पोजन को पिं‍क स्‍ट्रैपलेस गाउन पहना था. दीपिका की इस ड्रेस को थ्री डी प्रिंटेड पीस को जोड़कर बनाया गया था. बार्बी डॉल लुक के बाद रेड कारपेट से हटकर दीपिका येलो कलर की विंटेज आउटफिट में नजर आई थीं.
जैक पोजन ने ही दीपिका के इस पार्टी लुक को भी डिजायन किया था. दीपिका ने येलो ड्रेस के साथ मोनोग्राम फॉक्‍स फर कोट और मैचिंग हैंडबैग लिया था. इसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जायेंगे. दीपिका पादुकोण का यह कोट और हैंडबैग, दोनों ही मिलान बेस्‍ड फैशन लेबल ऑफ व्‍हाइट का था. दीपिका के इस कोट की कीमत 1,63,461 रुपये और हैंडबैग की कीमत 1,56,127 थी. यानी दीपिका की इन दोनों ड्रेस को खरीदने के लिए आपको पूरे 3,19,588, रुपए खर्च करने होंगे.
दीपिका पादुकोण ने कोट और बैग के साथ जैक पोजन की येलो मैक्‍सी ड्रेस पहनी थी. अपने लुक को कंप्‍लीट करने के लिए उन्‍होंने ब्‍लू र्इयररिंग्‍स और स्‍ट्रैपी हिल्‍स भी पहनी थीं. उनके मेकअप और हेयरस्‍टाइल की बात करें तो उन्‍होंने हाई पोनीटेल बनाया था. न्‍यूड लिप्‍स और स्‍मोकी आइज़ उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे थे.
दीपिका की आनेवाली फिल्‍म की बात करें तो वे इनदिनों 'छपाक' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में उनके साथ विक्रांत मैसी भी दिखेंगे. फिल्‍म में दीपिका एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभा रही हैं. फिल्‍म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन