देश में कांग्रेस का गरीबी हटाओ का नारा देने के बाद भी गरीबी खत्म नहीं हुई : योगी आदित्यनाथ
लखीमपुर खीरी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके डीएनए में झूठ घुस गया है और आजादी के बाद 55 साल उसकी सरकार रही लेकिन गरीबी हटाओ का नारा देने के बाद भी गरीबी खत्म नहीं हुई ।
श्री योगी ने मंगलवार को यहां धौरहरा संसदीय क्षेत्र के मोहम्मदी रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी रेखा वर्मा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने खचाखच भरे रामलीला मैदान में अपने संबोधन में कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में झूठ घुस गया है। कांग्रेस ने हमेशा गरीबों के हक पर डाका डाला है और 55 वर्षों तक गरीबों के खाते नहीं खोले , देश में गरीबी कांग्रेस की ही देन है । उन्होंने कहा गरीबी हटाओ का नारा देकर कांग्रेस आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती रही, लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है तब से आतंकवादियों को बिरयानी की जगह बुलेट खिलाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कांग्रेस के 55 वर्षों की तुलना भाजपा के पांच वर्षों के शासन काल से की जा सकती है। कांग्रेस 55 सालों में गरीबों को मकान नहीं दे पाई ,शौचालय नहीं बना पाई, गरीबों को बिजली नहीं दे पाई ,किसानों को उनकी फसलों के दाम तक नहीं दे पाई जबकि भाजपा सरकार ने मात्र पांच साल में ही डेढ़ करोड़ गरीबों के आवास बनवाए ,चार करोड़ बिजली के कनेक्शन दिए हैं ,सात करोड़ गैस कनेक्शन गरीब माताओं बहनों को उज्जवला योजना के माध्यम से दिए गए हैं । साढ़े नौ करोड़ गरीबों के शौचालय बनवाए गए हैं ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने 12 करोड़ किसानो को सम्मान निधि का लाभ देने का काम किया है । इसके अलावा 15 करोड़ गरीब बेरोजगारों को मुद्रा योजना के माध्यम से पूरे देश में ऋण प्रदान किया गया है । इतना ही नहीं 37 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं तथा 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के तहत कार्ड जारी किए गए हैं, जिन से वह पांच लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं ।