कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कल
जयपुर।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुधवार 29 मई को आयोजित की गई है। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे तथा राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उपस्थित रहेंगे। पार्टी नेताओं ने कहा कि बैठक में पार्टी के लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन और हार के कारणों पर चर्चा की जायेगी।