मलखान ने रचाई शादी
नई दिल्ली:
टीवी पर आने वाले मशहूर कॉमेडी शो भाबी जी घर पर हैं के किरदार मलखान ने शादी कर ली है. टीवी शो में मलखान का किरदार अदा करते हैं दीपेश भान . दीपेश ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटो शेयर की है. उन्होंने अपनी शादी काफी सादगी भरे अंदाज में रचाई. इस शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. दीपेश ने अपनी शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि मेरी शादी हो चुकी है, नई दुनिया में अपनी खुबसूरत पत्नी के साथ एंट्री मार चुका हूं. टीवी शो में मलखान के किरदार को काफी पसंद किया जाता है. जोकि पैसे कमाने के रोज-रोज नए पैंतरे और जुगाड़ ढूंढता रहता है. दीपेश भान की शादी की फोटो पर उनके फैंस ने मुबारकबाद दी हैं.
दीपेन भान मानते हैं कि भाबी जी घर पर हैं के किरदार मलखान के जरिए उन्हें बतौर एक्टर एक पहचान मिली. उन्होंने एक शो के दौरान कहा था कि भाबी जी घर पर हैं से पहले वो 5 और शो कर चुके थे, लेकिन उन्हें वह प्रसिद्धी नहीं मिली जिसकी उम्मीद की थी. दीपेश को भाबी जी घर पर हैं के अलावा नेहा पेंडसे स्टारर शो मे आई कम इन मैडम में भी नजर आ चुके हैं. फिलहाल शो में उनके किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है और दीपेश अपनी जिंदगी से काफी खुश भी नजर आ रहे हैं.
भाबी जी घर पर हैं शो में अहम किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन की भी वापसी की खबरे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि गोरी मेम जल्द ही शो में वापस आने वाली हैं. उनकी वापसी की खबरों से शो के फैंस में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. बता दें कि सौम्या टंडन ने प्रेग्नेंसी के बाद कुछ दिनों का ब्रेक लिया था. हाल ही में उन्हें एक बेटा हुआ है. सौम्या अक्सर अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.