ममता बनर्जी ने कहा प्रधानमंत्री अब चलाचली की बेला में


डांटन।


तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने दावा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब चलाचली की बेला में है और वह दोबारा सत्ता में नहीं आ सकेंगे। सुश्री बनर्जी ने रविवार को यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी के अच्छे दिन का मतलब मुस्लिमों, किसानों और दलित के खिलाफ अत्याचार तथा विघटनकारी राजनीति है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “ पहले वह चाय वाले थे। साढ़े चार सालों में वह पूरी दुनिया घूम चुके हैं और अब चुनाव से पहले चौकीदार बन गये, लेकिन चौकीदार वास्तव में एक चोर है। क्या आप ऐसे चौकीदार को सत्ता में लाना चाहते हैं।”


उन्होंने कहा, “ श्री मोदी बंगाल आये और केवल झूठ का प्रसार किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में दुर्गा पूजा नहीं मनायी जाती। यह पूर्णत: झूठ है। यहां सभी धर्मों के त्योहार परस्पर सद्भाव से मनाये जाते हैं। ” उन्होंने कहा कि मोदी देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है। देश को तभी बचाया जा सकता है, जब उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंका जाए।” तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा, “ हमारी सरकार हमेशा आपके साथ है। हमारी जनता किसी भी समस्या में हों, हम उनकी सहायता करते हैं। चुनाव के दौरान ही नहीं, बल्कि हमेशा से उनके लिए काम करते हैं।”


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम