मुझे मारने के सपने देख रही कांग्रेस : मोदी


होशंगाबाद


देश में चल रहे आम चुनावों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। मध्य प्रदेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस उनसे इस हद तक नफरत करती है कि अब हत्या करवाने के सपने भी देखने लगी है। प्रधानमंत्री ने होशंगाबाद के इटारसी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने सुना, कांग्रेस के एक बयान बहादुर ने कहा है कि मोदी को ऐसा छक्का मारो कि सीमा पार मरे। कांग्रेस वालों को मोदी से इतनी नफरत हो गई है कि वो मोदी को मारने तक के सपने देखने लगे हैं, लेकिन वो भूल गए है कि मोदी की तरफ से पूरे हिंदुस्तान की जनता बैटिंग कर रही है। पीएम का इशारा नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ था, जिन्होंने हाल ही में ऐसा बयान दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि वह किस टीम से खेल रही है? भारत की टीम से या पाकिस्तान के सरपरस्तों की टीम से? कांग्रेस पार्टी आज उन लोगों के साथ खड़ी है जो कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए। िपीएम ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों का जिक्र करते हुए जाकिर नाइक से संबंध रखने पर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हाल ही में श्रीलंका में जो बम धमाके हुए थे, उसके बाद वहां की सरकार ने जाकिर नाइक के टीवी चैनल पर बैन लगाने का फैसला किया है। क्या आप जानते हैं कि जाकिर नाइक कौन है? यह वही है, जिसके दरबार में जाकर दिग्गी राजा उसकी तारीफ करते नहीं थकते थे। कांग्रेस के दरबारी और राग दरबारी जाकिर नाइक को शांति का दूत दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन