मुमताज की मौत की झूठी खबर को परिवार ने सिरे से खरिज किया


मुंबई


बॉलीवुड में गुज़रे ज़माने की जानी-मानी अभिनेत्री मुमताज़ के परिवार ने उनके निधन की खबरों को खारिज किया है और कहा है कि वह पूरी तरह से सेहतमंद हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें थी कि मुमताज़ का निधन हो गया है. उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा, ' वह जीवित हैं और तंदरुस्त हैं. वह जानना चाहती हैं कि सब क्यों झूठी खबरें फैला रहे हैं.'  मुमताज़ 70 साल की हैं और लंदन में अपने परिवार के साथ रहती हैं. पिछले साल अप्रैल में भी उनके निधन की अफवाह उड़ी थी जिसे मुमताज़ की छोटी बेटी तान्या ने सोशल मीडिया पर खारिज किया था.


1970 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार मुमताज़ ने 'मेला', 'अपराध' 'नागिन', 'ब्रह्मचारी', 'राम और श्याम', 'दो रास्ते' और 'खिलौना' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है. यहां चर्चा कर दें कि सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से 60-70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मुमताज के निधन की खबरें लगातार वायरल हो चलीं थीं. मुमताज के निधन की अफवाह पर कुछ लोगों ने दुख भी जाहिर करना शुरू कर दिया था लेकिन उनके परिवार ने सामने आकर ऐसी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन