नक्सली हमले के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार को हरसंभव मदद का भरोसा

नयी दिल्ली।


केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को हुए नक्सली हमले के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। हमले में 15 सुरक्षा कर्मियों और एक नागरिक की मौत हुई है। राजनाथ ने हमले को कायराना और हताशापूर्ण कार्रवाई करार दिया। गृह मंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से बात की, जिन्होंने उन्हें घटना की जानकारी दी।
राजनाथ ने एक बयान में कहा, गढ़चिरौली में महाराष्ट्र के पुलिस कर्मियों पर हमला कायराना और हताशापूर्ण कार्रवाई है। हम राज्य सरकार को हर प्रकार से सहायता मुहैया करा रहे हैं। गृह मंत्रालय राज्य प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है। गृह मंत्री ने कहा कि देश को पुलिसकर्मियों की बहादुरी पर गर्व है और देश की सेवा के लिये उनका सर्वोच्च बलिदान बेकार नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, मैंने गढ़चिरौली में हुई इस दर्दनाक घटना के संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात की है और पुलिस के वीर जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम