स्मृति ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप


लखनऊ


लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण का मतदान शुरू हो चुका है। देश के सात राज्यों की 51 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. पांचवें चरण में यूपी के तराई, अवध व बुंदेलखंड क्षेत्र की 14 सीटों पर मतदान के लिए लोगों में उत्साह दिख रहा है.
अमेठी में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की है. उन्होंने यह आरोप तब लगाया है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अमेठी आने की खबरें सामने आयीं हैं. स्मृति ईरानी ने ही मतदान शुरू होने पर राहुल गांधी के अमेठी में मौजूद नहीं होने पर गायब रहने का आरोप लगाया था.


लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने गोमतीनगर में स्कॉलर्स होम स्कूल में आज सुबह 7:30 बजे मतदान किया. मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार जीत का अंतर पहले से बेहतर रहेगा. सभी लोग मताधिकार का प्रयोग करें, यह लोकतंत्र के हित में है. नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने कहा कि इस बार 412 का लक्ष्य है. पहले मतदान फिर जलपान का नारा देते हुए उन्होंने कहा कि जीत का अंतर लखनऊ में पिछली बार से ज्यादा होगा, क्योंकि राजनाथ सिंह ने काफी काम कराया है.
यूपी 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 10 बजे तक 9.85 फीसदी मतदान हुआ।
लखनऊ के पूर्व सांसद व बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने मतदान किया। उन्होंने जनता से भी वोट करने की अपील की।
जनपद बहराइच के 2812 पोलिंग बूथों पर 9 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हुआ है. रायबरेली में 9 बजे तक 10.10 प्रतिशत मतदान की खबरें हैं.
फतेहपुर जिले के मलवां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रथम में ईवीएम मशीन एक घंटे तक खराब रही. मतदाताओं को यहां इंतजार करना पड़ा.


पांचवें चरण के चुनाव पर यूपी में सबकी निगाहें इसलिए हैं क्योंकि इसमें दिग्गज नेताओं का सियासी भविष्य तय होगा. इनमें लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, सीतापुर, धौरहरा, मोहनलालगंज, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, केसरगंज, फैजाबाद, बहराइच और गोंडा सीट शामिल हैं. भाजपा के लिए यह चरण बेहद अहम है, जिसने 2014 में यूपी की 14 सीटों में से 12 पर झंडा फहराया था.
इस चरण में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और जितिन प्रसाद की प्रतिष्ठा दांव पर है। इन 14 सीटों में सपा 7 और बसपा 5 पर चुनाव लड़ रही हैं। गठबंधन ने रायबरेली और अमेठी की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन