अस्पताल में एसी सिस्टम फेल, आठ नवजातों की मौत

इस्लामाबाद।


पाकिस्तान के एक अस्पताल में कथित तौर पर एयर कंडीशनिंग (एसी) सिस्टम फेल होने के कारण कम से कम आठ नवजातों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, साहिवाल के डिप्टी कमिश्नर जमान वट्टू ने पंजाब सरकार के विशेष स्वास्थ्य सेवा एवं मेडिकल शिक्षा विभाग को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें कथित तौर पर नवजात बच्चों की मौतों की वजह का जिक्र है, खासकर एसी सिस्टम फेल होने के कारण। अधिकारी ने कहा कि उन्हें शनिवार देर रात एक मरीज के परिचारक से एक आपातकालीन कॉल आया, जिसमें उसने बताया कि साहीवाल के जिला मुख्यालय अस्पताल के बाल चिकित्सा वार्ड में एसी सिस्टम के काम न करने के कारण नवजात बच्चों की मौत हो गई है। अधिकारी ने कहा, "मैं जल्दी से वार्ड में पहुंचा और पाया कि एसी सिस्टम खराब है, जिसके परिणामस्वरूप अंदर का तापमान असामान्य था।" उन्होंने आगे कहा कि एसी फेल होने के कारण कई अन्य मौतों की आशंका हो सकती है, जिसकी रिपोर्ट नहीं की गई है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन