चमकी बुखार से छह और बच्चों की मौत, 31 इलाजरत

मुजफ्फरपुर :


चमकी बुखार से रविवार को छह बच्चों ने दम तोड़ दिया. वहीं, एसकेएमसीएच व केजरीवाल में 31 बच्चों को भर्ती किया गया है. इनमें एसकेएमसीएच में 22 व केजरीवाल अस्पताल में पांच बच्चे भर्ती हुए हैं. मृतकों में सात वर्षीय गोलू कुमार, सिलौत मनियारी, ढाई वर्षीया दिव्या कुमारी, सिमरा सकरा व चार वर्षीय अंकित कुमार, कांटी बताया गया है.
औराई के बभनगामा गांव निवासी रवींद्र पंडित की आठ वर्षीया पुत्री चांदनी कुमारी की तेज बुखार व चमकी आने से इलाज के दौरान मौत हो गयी. दो बच्चों की मौत एसकेएमसीएच लाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी. उनका नाम व पता एसकेएमसीएच के रजिस्टर में दर्ज नहीं हो सका है. चमकी बुखार से मृतकों की संख्या पिछले एक सप्ताह से 31 से अधिक हो गयी है. वहीं, पीड़ित बच्चों की संख्या इस साल अब तक 78 से अधिक हो गयी है.
एसकेएमसीएच के दोनों पीआइसीयू फुल : पीड़ित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ने से एसकेएमसीएच के दो पीआइसीयू वार्ड फुल हो गये हैं. रविवार को तीसरा पीआइसीयू वार्ड खोला गया. डॉक्टरों को इन गंभीर मरीजों को लाइन में लगाकर पीआइसीयू में भर्ती करना पड़ रहा है.
एसकेएमसीएच के विभागाध्यक्ष डॉ गोपालशंकर सहनी स्वयं सुबह से पीआइसीयू में इलाज कर रहे हैं. उनके साथ सीनियर व जूनियर डॉक्टर भी लगे हैं. एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ सुनील शाही भी पीआइसीयू परिसर के आसपास के अन्य वार्डों में खुद ही कमान संभाले हुए हैं. डॉ सहनी ने बताया कि मौसम के कारण ऐसा हो रहा है. बच्चों को प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज कर जिंदगी बचाने की कोशिश हो रही है.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन