दक्षिण की अभिनेत्री शीला जे. सी. डैनियल पुरस्कार से सम्मानित


तिरुवनंतपुरम।


दक्षिण की जानी मानी अभिनेत्री शीला को मलयाली सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये केरल सरकार के सर्वोच्च सम्मान जे. सी. डैनियल पुरस्कार के लिये चुना गया। मलयाली सिनेमा में पहली मूक फिल्म बनाने वाले जे. सी. डैनियल के नाम पर दिये जाने वाले इस वार्षिक सम्मान में पांच लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र और एक पट्टिका भेंट की जाती है।


जाने माने फिल्मकार के. एस. सीतुमाधवन की अध्यक्षता वाले विशेषज्ञ पैनल ने गुजरे जमाने के मलयाली सिनेमा में शीला के करिश्माई अभिनय प्रतिभा के कारण इस पुरस्कार के लिये उनके नाम का चयन किया। इससे पहले प्रतिष्ठित निर्देशक अदूर गोपालकृष्णनन और जाने माने गीतकार श्रीकुमारन थंपी इस पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। संस्कृति मामलों के मंत्री ए. के. बालन ने एक बयान में कहा कि 27 जुलाई को यहां एक कार्यक्रम में शीला को यह पुरस्कार दिया जायेगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन