लापता वायुसेना विमान AN-32 का मलबा मिला
नई दिल्ली।
आठ दिन से लापता वायुसेना के एएन-32 विमान का मलबा मिला है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अरुणाचल प्रदेश के लिपो के पास वायुसेना टीम को एयरक्राफ्ट के टुकड़े मिले हैं। बता दें कि यह विमान 3 जून को असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था। इस विमान में 8 क्रू मेंबर समेत 13 लोग सवार थे।
गौरतलब है कि बीते दिनों वायुसेना ने इस विमान की जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की थी। यह घोषणा एयर मार्शल आरडी माथुर एओसी इन कमांड, इस्टर्न एयर कमांड ने की थी। उन्होंने कहा था कि लापता AN-32 की पुख्ता जानकारी देने वाले व्यक्ति या समूह को यह इनाम दिया जाएगा।