लापता वायुसेना विमान AN-32 का मलबा मिला

नई दिल्ली।


आठ दिन से लापता वायुसेना के एएन-32 विमान का मलबा मिला है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अरुणाचल प्रदेश के लिपो के पास वायुसेना टीम को एयरक्राफ्ट के टुकड़े मिले हैं।  बता दें कि यह विमान 3 जून को असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था। इस विमान में 8 क्रू मेंबर समेत 13 लोग सवार थे।


गौरतलब है कि बीते दिनों वायुसेना ने इस विमान की जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की थी। यह घोषणा एयर मार्शल आरडी माथुर एओसी इन कमांड, इस्टर्न एयर कमांड ने की थी। उन्होंने कहा था कि लापता AN-32 की पुख्ता जानकारी देने वाले व्यक्ति या समूह को यह इनाम दिया जाएगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन