मायावती ने सपा से गठबंधन तोड़ने के दिए संकेत

बसपा अध्यक्ष मायावती ने  समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने के संकेत दे दिए हैं। मायावती ने साफ कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्तायों ने पूरे चुनाव में हमाारे खिलाफ काम किया है। उन्होंने कहा कि यादव वोट भी हमें नहीं मिले। मायावती ने दावा किया कि यादव वोट समाजवादी पार्टी को भी नहीं मिले और यही वजह रही कि यादव परिवार के लोग चुनाव हार गएं। इसके अलावा मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी उपचुनावों में सभी 11 सीटों पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस टुनाव में मुसलमानों ने बसपा को जमकर वोट दिया है और पार्टी उनकी आभारी रहेगी। दिल्ली स्थित बसपा कार्यालय में बैठक में पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आर एस कुशवाहा, राज्य में पार्टी के सभी विधायक, नवनिर्वाचित सांसद, प्रदेश के सभी जोनल कोऑर्डिनेटर के अलावा सभी जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया था।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन