श्रीकृष्ण के प्रिय बनेंगे संस्कारी, सदाचारी बच्चे


लखनऊ।


गीता परिवार के तत्वावधान में श्रीश्री शक्तिस्वरूपा माता मंदिर सी ब्लाक राजाजीपुरम, टीन वाला शिवालय सआदतगंज, हनुमान मंदिर शीतलखेड़ा, एलडीए कालोनी पार्क ऐशबाग में शनिवार से तीन दिवसीय अर्जुन भव संस्कार पथ शिविरांे का आरंभ किया गया। वहीं चल रहे तीन दिनी शिविरों का समापन किया गया जिनमें शिव मंदिर मवैया में भगवद्गीता में मुस्कान रूहेला, अर्जुन साधना में आभास, आदर्श शिविरार्थी में सचिन कश्यप, रचनात्मक कार्यशाला में दक्ष गुप्ता, वैष्णवी मिश्रा ने बाजी मारी। शिव मंदिर एनईआर स्टेडियम गढ़ीकनौरा में ध्रुव साधना में अमन कुमार यादव, गीता में रोहन साहनी अव्वल रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में दीपक शास्त्री, शिवेन्द्र मिश्रा गीता परिवार प्रदेश विस्तारक मौजूद थे। मुख्य अतिथियों ने प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर शिविर में सिखायी बातों को बच्चों ने शिविर वृतांत की मनमोहक छठा मुख्य अतिथियों के समक्ष बिखेरी। शिविर का निर्देशन अंशिका, साक्षी व सत्रों का संचालन अनुराग वर्मा, दिग्विजय सिंह, मनीष कुमार ने किया। इस अवसर डा. आशु गोयल ने बताया कि अर्जुन भव संस्कार पथ शिविरों में गीत- बने हम हिन्द के योगी के साथ भगवद्गीता, मधुराष्टक स्त्रोत, गीता में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा 16वें अध्याय में वर्णित 26 दैवीय गुणों को अपने जीवन में लाने का संकल्प, नियुद्ध कला, प्रश्नोत्तरी, कहानियां, प्रात्यक्षिक, ध्यान व अनेक रचनात्मक गतिविधियां के साथ बालकों में ईश्वर भक्ति, सदाचारी, देशभक्ति से पूर्ण, कर्मठ व संकल्पसिद्ध बालकों की एक सेना तैयार करने का कार्य इन शिविरों में किया जा रहा है। गीता परिवार का कार्य कार्यकर्ताओं के लिए कोई समाजसेवा का कार्य नहीं बल्कि उनकी साधना है क्योंकि साधना तो जितनी कर लो कम ही होती है। पीयूष जयसवाल ने बताया कि शिविरांे में बच्चों को खेल, योग, ध्यान, गीत, संस्कारों की शिक्षा के साथ ही श्रीभगवान की श्रीमुख से निकले गीता श्लोकों को बच्चों को कंठस्थ करवाया जाता है क्योंकि ये बच्चें भी भगवान के प्रिय बन जाये। श्रीकृष्ण ने स्वयं कहा कि जो व्यक्ति मुझमें परम प्रेम करके इस परम रहस्ययुक्त गीताशास्त्र को मेरे भक्तों में कहेगा, वह मुझको ही प्राप्त होगा, इसमें कोई संशय नहीं है। 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम