आईजी एसटीएफ पर लगे आरोपों की सूचना देने से इनकार

लखनऊ।


डीजीपी कार्यालय के जन सूचना अधिकारी ने एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को पूर्व एसपी बाराबंकी डॉ सतीश कुमार द्वारा आईजी एसटीएफ अमिताभ यश पर लगाये गए आरोपों के संबंध में सूचना देने से मना कर दिया है।
नूतन ने डॉ सतीश कुमार द्वारा की गयी शिकायत, इस शिकायत पर डीजीपी ओ पी सिंह द्वारा एडीजी पीयूष आनंद को दी गयी जाँच, पीयूष आनंद की जाँच रिपोर्ट तथा जाँच रिपोर्ट पर की गयी कार्यवाही से जुडी सूचना मांगी थी। जन सूचना अधिकारी ने आरटीआई एक्ट की धारा 8(1)(जे) में सूचना यह कहते हुए देने से मना कर दिया कि यह व्यक्तिगत सूचना है जिसका प्रकटन किसी लोक क्रियाकलाप या लोकहित से संबंध नहीं रखता है। नूतन के अनुसार यह उत्तर पूरी तरह गलत है क्योंकि डॉ कुमार ने अमिताभ यश पर शिखर हत्याकांड को गलत ढंग से प्रभावित करने का गंभीर आरोप लगाया था, जो किसी भी प्रकार से व्यक्तिगत सूचना नहीं है तथा यह सीधे वृहद् लोकहित से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि वे आदेश के खिलाफ अपील करेंगी।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन