अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं महिलाएं, कर रही बराबरी की भागीदारी : सुमन

गोण्डा।


महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह ने सुनवाई की। उन्होने कहा कि अब महिलाएं किसी क्षेत्र में पुरूषों से पीदे नहीं हैं। वे पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के साथ-साथ नौकरी व अन्य क्षेत्रों में भी बराबर की भागीदारी कर रही हैं। उन्होने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से संकल्पित है। जनसुनवाई के बाद वे बालिका सुरक्षा जागरूकता 'कवच' अभियान को लेकर रघुकुल महिला विद्यापीठ में पहुंचकर छात्राओं को जागरूक किया। उन्होने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन 181, 1090 व यूपी 100 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान 09 पीड़ित महिलाओं द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिस पर श्रीमती सिंह द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गये हैं। जनसुनवाई कार्यक्रम में सीओ सदर महावीर सिंह, महिला कल्याण अधिकारी विभा मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी अन्नपूर्णा चतुर्वेदी, महिला थाना प्रभारी मंजू पाण्डेय, जिला समन्वयक ज्योत्सना सिंह, राजकुमार आर्य, संजय श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।


आयोग की सदस्य ने किया पौधरोपण
आयोग की सदस्य श्रीमती सुमन सिंह द्वारा सर्किट हाउस परिसर में पौधरोपण किया गया। उन्होने कहा कि पेड़ पौधे कुदरत का एक बहुत ही अनमोल तोहफा है। ये हमें फल, फूल, लकड़ी इत्यादि बहुत सी चीजें देते हैं। ये हमे शुद्ध वायु के माध्यम से जीवन प्रदान करते हैं। इसलिए हम सबको ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए तथा उनका संरक्षण भी उतना ही जरूरी है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन