अचानक आग लग जाने के कारण छप्पर के नीचे बंधी दो भैंसे जलकर मरी

मितौली खीरी।


थाना मितौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत खंजन नगर के मजरा लोहिया पुरवा में गत रात्रि पशुपालक द्वाराम मच्छड भगाने के लिए छप्पर के नीचे सुल गाई गई आग से अचानक आग लग जाने के कारण छप्पर के नीचे बंधी दो भैंसे कीमत करीब एक लाख रूपये की छप्पर के नीचे ही जलकर मर गई। बताया जाता है कि लोहिया पुरवा निवासी सुरेंद्र कुमार ने अपनी भैंसों के सुरक्षा के लिए छप्पर के नीचे धुआं करने के उद्देश्य से आग सुल लगाई थी रात करीब 12ः00 बजे जब सभी लोग सो गए आग की चिंगारी से छप्पर धू-धू कर जलने लगा। जब तक पशुपालक को आग लगने की सूचना हुई तब तक दोनों भैंसे छप्पर के नीचे ही जलकर अपने प्राण त्याग दिए थे। घटना की सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल ने घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया तथा रिपोर्ट राजस्व विभाग को सौपी गई आगजनी में दो भैंसों के जलने की सूचना पर आम व्यक्तियों ने दुख जाहिर किया है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन