अज्ञात बदमाशों ने की पूर्व प्रधान से लूट, प्रभारी निरीक्षक सस्पेंड

बिजनौर।


अज्ञात बदमाशों ने पूर्व प्रधान पर धारदार हत्यार से हमला किया। गंभीर रूप से घायल प्रधान को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बदमाश हजारों की लूट को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये। 24 घंटे में दूसरी लूट की घटना से बिजनौर पुलिस में हड़कंप मच गया। लूट की लगातार हो रही ताबड़तोड़ वारदातों को रोकने में नाकाम थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक को एसपी बिजनौर ने सस्पेंड कर दिया। मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र का है।
बताते चलें कि इन दिनों जनपद बिजनौर में बदमाशों ने आतंक मचाया हुआ है। जहां तहां अज्ञात बदमाश लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और जनपद पुलिस इन्हें पकड़ने में नाकाम हो रही है। पिछले 24 घंटे में जनपद में लूट की दो घटनाएं हो चुकी हैं। बताते चलें कि बीती रात थाना कोतवाली देहात से पूर्व प्रधान अपने घर वापस लौट रहे थे कि रास्ते में ही तीन अज्ञात बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया तथा उनके पास से हजारों की नकदी लूटकर फरार हो गए। घायल प्रधान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके पैर में फ्रैक्चर बताया गया है। इस मामले में एसपी बिजनौर संजय त्यागी ने कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली देहात के स्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है और बदमाशों की धरपकड़ के लिए दिशा निर्देश दे दिए हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन