बालश्रम को खत्म करने के उद्देश्य से जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन


उन्नाव


जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में सहायक श्रमायुक्त डा0 हरिश्चन्द्र सिंह ने बताया कि नया सवेरा योजना के अन्तर्गत यूनिसेफ के सहयोग से संस्कार संस्था द्वारा जनपद उन्नाव में आज दिनांक 02.07.2019 को जनपद को बाल श्रम मुक्त बनाने हेतु जनपद में स्थित कोतवाली सदर के पास स्थापित श्रमिक अड्डा, जिलाधिकारी कार्यालय के पास अम्बेडकर पार्क, रेलवे स्टेशन तथा कानपुर-लखनऊ बाईपास पुल के नीचे बाल श्रम के प्रति जन-जागरण व जन-जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से जन-सामान्य से अपील की गयी कि वह अपने 18 वर्ष के कम आयु के बच्चों से बाल श्रम न करवायें तथा उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करें तथा जनपद को बाल श्रम मुक्त जनपद बनाने में सहयोग प्रदान करें जिससे कोई भी 18 वर्ष से कम आयु का बच्चा अपने शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे।
इस कार्यक्रम में श्री राकेश कुमार गुप्ता, सिटी मजिस्टेªट, उन्नाव, डा0 हरिश्चन्द्र सिंह, सहायक श्रमायुक्त, उन्नाव एवं श्री प्रवर्तन अधिकारी, उन्नाव श्री सूर्य प्रकाश, श्री संजय कुमार शुक्ल एवं श्री अनिल कुमार दीक्षित उपस्थित रहें।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन