बंदर की घुड़की से छत से गिरा बालक, मौत

हाथरस।


कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव कानऊ में कल देर शाम घर की छत पर खेल रहे एक 8 वर्षीय मासूम बालक को बंदर द्वारा घुडकी मारे जाने से बालक छत से नीचे गिर पडा और उसके ऊपर छत की ईंटें आने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और आज बालक की मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।
बताया जाता है गांव कानऊ निवासी अशोक कुमार का 8 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कक्षा 3 में पढता था और कल शाम अपने घर की छत पर खेल रहा था और इसी दौरान छत पर एक बंदर आ गया जिससे बालक जहां डर गया वहीं बंदर द्वारा बालक को घुडकी मारे जाने से बालक छत से नीचे गिर पडा और छत की मुडगेली की ईंटें बालक के सिर व छाती पर ऊपर से गिर जाने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिजनों व गांव में भारी हडकम्प मच गया और उसे उपचार हेतु प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया।
बताया जाता है बालक की हालत बिगडने पर आज सुबह परिजनों द्वारा उसे उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम बालक की मौत से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम