भाजपा के अहंकार को तोड़ने के लिए हमें रखना होगा लक्ष्य : अखिलेश

लखनऊ।


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे एकजुट होकर विधानसभा उपचुनावों में जीत की तैयारी में लग जाएं। अलिखेश ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनावों के बाद प्रदेश में 12 निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों को पूरी गंभीरता से लेने को कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा के एकाधिकार और अहंकार को तोड़ने के लिए हमें सभी सीटों पर जीतने का लक्ष्य रखना होगा।
बता दें कि अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी प्रदेश के 12 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के लिए शीघ्र ही प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। समाजवादी पार्टी के जो नेता/पदाधिकारी प्रत्याशी बनना चाहते है उनसे 20 जुलाई 2019 तक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन