डीएम ने किया असोथर विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण, खामियों पर लगाई फटकार


असोथर फतेहपुर।


जिलाधिकारी संजीव सिंह ने विकास खण्ड असोथर के कस्बा असोथर का औचक निरीक्षण किया तथा कस्बा समेत क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति करने वाले 33/11 उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। कर्मचारियों से उपस्थिति व शिकायत रजिस्टर को देखा व लोगों की शिकायतें को भी सुना। राधानगर विद्युत आपूर्ति केंद्र असोथर कस्बे को वाली 33 हजार जर्जर हालत की लाईन व असोथर उपकेंद्र से नरैनी फीडर की लाइन को जल्द बदलवाने का आश्वासन दिया। फोन करने पर जेई व एसडीओ के उचित जवाब न देने पर कड़ी फटकार लगाई। समाजसेवी अनिलराज गुप्ता ने शिकायत की लगभग एक सैकड़ा से अधिक जरौली फीडर में अवैध नलकूप बिजली विभाग की कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहे हैं। नलकूप कनेक्शन की सूची उपलब्ध न होने पर कार्यालय प्रमुख को फटकार लगाई। गॉव की जल निकासी एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कस्बे के बाजार में जलभराव व कीचड़ के कारण आमजन को हो रही असुविधा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान को तत्काल कस्बे के मुख्य नाले के साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, ओपीडी रजिस्टर का निरीक्षण किया। जिसमें राकेश कुमार एमओ, आदित्य कुमार एलटी, प्रीती एएनएम अनुपस्थिति मिले। वहीं फार्मासिस्ट व प्रभारी चिकित्सक मौजूद रहे कोल्ड चौन, दवा भंडार व वितरण कक्ष, ओपीडी कक्ष में प्रचार प्रसार की सामग्री डंप मिलने पर प्रभारी की क्लास लगाई। वहीं मौजूद कस्बे वासियों ने डाक्टर के समय से न आने व बाहर की दवा लिखने की शिकायत किया। इसके बाद कस्बे वासियों व विधायक प्रतिनिधि अनिल राज गुप्ता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पावर हाउस व एसडीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें कस्बे वासियों ने क्षेत्र में सैकड़ों नलकूप बिना कनेक्शन के चलने की शिकायत किया वहीं कस्बे के प्रमुख मार्ग में जलभराव व एक वर्ष पूर्व असोथर जरौली मार्ग बनने के बाद पूरी तरह से ध्वस्त होने की बात कही।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन