डीएम ने किया स्कूल का औचक निरीक्षणःकार्यवाही के निर्देश

हाथरस।


जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाद नगला आठवारियां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित मिली सहायक अध्यापिका नगीना प्रवीन ने बताया कि यहा कुल 3 कर्मचारी तैनात हैं। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित सहायक अध्यापक बल्लभ चतुर्वेदी तथा सितारा यादव के बारे में जानकारी ली।
नगीना प्रवीन ने बताया कि श्रीमती सितारा यादव लहरा संकुल तथा बल्लभ चतुर्वेदी स्कूल चलों अभियान के तहत आज प्रातः आयोजित होने वाली रैली में भाग लेने गये थें जो अभी लौट कर नहीं आये हैं। रैली प्रातः 8 बजे से निकल कर प्रातः 10 बजे समाप्त हो गयी थी। बल्लभ चतुर्वेदी को रैली के उपरान्त विद्यालय लौटकर आना चाहिए था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्होने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सम्बन्धित बीआरसी के माध्यम से 30 जून तक किताबे प्राप्त करने के निर्देश दिये थे। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से दोनों अध्यापकां के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दियें हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन