एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं पी0एम0के0एस0वाई0 की बैठक

उन्नाव


 जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं पी0एम0के0एस0वाई0 की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी डॉ सुनील कुमार द्वारा वर्ष 2019-20 मिशन कार्य योजना तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनाओं में कराये जाने वाले कार्यक्रमों तथा उनपर देय अनुदान के बारे में समिति को अवगत कराया, योजनाओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि टिश्यु कल्चर केला व पालीहाउस सम्बन्धी कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए जनपद रायबरेली तथा बाराबंकी में कृषकों का चयन किया जाये। इसके अतिरिक्त मछली पालन, पशु पालन, ड्रिप/ स्प्रिंकलर सिंचाई पर जोर दिया तथा सब्जियों व फल के कोल्ड स्टोरेज बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह ने परियोजना आधारित कार्यक्रमों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखंड में 5-5 पाली हाउस लगाने के लिए किसानों को जोड़ा जाए।
बैठक में समिति के सदस्यों ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई की वार्षिक कार्ययोजना नवीन उद्यान रोपण , फूलों की खेती, मसाला की खेती, पाली हाउस, मशीनीकरण के कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए एवं 'पर ड्राप मोर क्राप' में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर के कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री माधव प्रसाद वर्मा, अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह, जिला कृषि अधिकारी श्री कुलदीप मिश्रा, डीडीएम नाबार्ड ऋचा बाजपेई, एलडीएम श्री एस0 पी0 साह, एसडीओ फॉरेस्ट आर0 एस0 चैधरी, जिला उद्योग केंद्र के श्री रियाजुद्दीन, सहायक विकास अधिकारी श्री अतुल अवस्थी एवं कृषक श्री अमरीश कुमार सिंह, श्री महेश प्रसाद तथा वीरेश कुमार योजना प्रभारी, श्री सौरभ सिंह, चित्राशी सिंह सहित संबंधित उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम