हज-2019 के लिए हज यात्रियों का प्रशिक्षण/टीकाकरण कार्यक्रम 17 जुलाई से

लखनऊ।


हज-2019 के लिए लखनऊ जिले से चयनित हज यात्रियों का एक दिवसीय हज प्रशिक्षण/टीकाकरण कार्यक्रम 17 जुलाई को यहां कानपुर रोड, सरोजनी नगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में आयोजित किया जा रहा है।
ये जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी, राहुल गुप्ता ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्वान्ह 11ः00 बजे से शुरू होगा जबकि टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ अपरान्ह 02ः00 बजे से किया जायेगा जो आगामी 06 अगस्त तक प्रत्येक दिवस में जारी रहेगा।
टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ अल्पसंख्यक कल्याण तथा मुस्लिम वक्फ व हज मंत्री, लक्ष्मी नारायण चैधरी एवं मुस्लिम वक्फ व हज राज्यमंत्री, मोहसिन रजा द्वारा किया जायेगा। श्री गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनर के माध्यम से हज यात्रियों को सऊदी अरब में हज के दौरान होने वाली कठिनाईयों एवं उनके हल के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन