कार्यपालिका की जवाबदेही सुनिश्चित करती हैं समितियॉ : सभापति

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के सभापति रमेश यादव ने मंगलवार को वर्ष 2019-20 के लिये गठित वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति, दैवीय आपदा जांच समिति, याचिका समिति, प्रश्न एवं सन्दर्भ समिति तथा खाद्य पदार्थो में मिलावट की रोकथाम के लिये गठित समिति की प्रथम बैठकों को संबोधित किया।
अपने संबोधन में सभापति रमेश यादव ने समितियों की विशेषताओं से सदस्यों को अगवत कराते हुये कहा कि समितियॉ लघु सदन के रूप में कार्य करते हुये कार्यपालिका की जवाबदेही सुनिश्चित करती हैं। इनके माध्यम से जनहित के कार्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया जा सकता है तथा पीड़ितों को न्याय दिलाया जा सकता है।
बैठकों में सभापति के साथ विधान परिषद् के प्रमुख सचिव डा0 राजेश सिंह भी उपस्थित थे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन